रांगेय राघव के उपन्यास: कथ्य एवं शिल्प" राज्यपाल को किया गया भेट तत्पश्चात हुआ विमोचन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रांगेय राघव के उपन्यास: कथ्य एवं शिल्प" राज्यपाल को किया गया भेट तत्पश्चात हुआ विमोचन

 


लखनऊ, उत्तर प्रदेश 39 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर  पर डॉक्टर राजीव कुमार वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग, नेहरू ग्राम भारती (डीम्ड टू बी) यूनिवर्सिटी, प्रयागराज, मूल निवासी  ग्राम -रुदौली,(अलीपुर ) पोस्ट- कंधईपुर , जिला- सुल्तानपुर की पुस्तक "रांगेय राघव के उपन्यास: कथ्य  एवं शिल्प" पुस्तक को डॉ राजीव कुमार वर्मा एवम डॉ सौरभ पाण्डेय द्वारा उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती -आनंदीबेन पटेल को भेट किया गया। तत्पश्चात उक्त पुस्तक का विमोचन करते हुए धारा धाम प्रमुख सौहार्द  शिरोमणि जिंबाम्बे विश्वविद्यालय के मानद कुलपति, प्रोफेसर सौरभ पांडेय, डॉ. एहसान अहमद ,मिस इंडिया पूजा निगम, राष्ट्रीय शायर मिन्नत गोरखपुरी, इंजीनियर शैलेंद्र निगम, एडवोकेट शमशाद लाइन, धर्मेंद्र वर्मा, संजय वर्मा आदि गणमान्य के  आतिथ्य में संपन्न हुआ।इस अवसर पर डॉक्टर राजीव कुमार वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक "रांगेय राघव के उपन्यास: कथ्य एवं शिल्प" के  लेखन की सराहना करते हुए कहा कि यह नवीन पुस्तक शोधार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। इनके द्वारा मौलिक लेखन सहज एवं सारगर्भित तरीके से किया गया है। जिसकी सराहना पहले से ही महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती- आनंदीबेन पटेल के द्वारा की जा चुकी है। यह किताब देश के लोगों के लिए वरदान साबित हो, ऐसी शुभकामनाएं अन्य वक्ताओं द्वारा प्रेषित की गई।  इसी क्रम में डॉ. राजीव कुमार वर्मा के 39वें जन्मदिवस के अवसर पर उपस्थित गणमान्यों  द्वारा फूल -मालाओं से स्वागत करते हुए उनके  उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की गई।



No comments