नशा मुक्त क्रांति सम्मेलन से ज्योति बाबा ने दिलाया नववर्ष नशा मुक्त का संकल्प - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नशा मुक्त क्रांति सम्मेलन से ज्योति बाबा ने दिलाया नववर्ष नशा मुक्त का संकल्प

 


कानपुर पंजाब में मादक पदार्थों के सेवन की समस्या के चलते सिख रेजीमेंट के लिए कर्मठ नवयुवक नहीं मिल रहे हैं पंजाब के हर गांव में लगभग दूसरा परिवार अपने युवाओं कि नशाखोरी से परेशान है तालिबान का अफगानिस्तान पर काबिज होने के कारण अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी से जो पैसा अर्जित हो रहा है वह भारत के नौजवानों को तबाह करने के साथ अधिकांश गैरकानूनी खासकर आतंकी गतिविधियों को संचालित करने में खर्च किया जा रहा है देखने में आया है योग गुरु ज्योतिबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कोरोना के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था में विश्व के समृद्ध देशों की तुलना में हमारे यहां कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा तो विकसित राष्ट्र हमारे विकास के मॉडल को अपने सहयोगी विकासशील राष्ट्रों के द्वारा हमारी यूथ पावर को ड्रग्स की लत लगाकर देश के विकास पहिए को स्वास्थ्य पहिए को रोकना चाहते हैं इसीलिए वे नशे के विभिन्न रूपों को आकर्षक तरीके से परोसने हेतु पूरी फिल्म इंडस्ट्री का सहयोग लेकर हर कीमत पर युवा वर्ग को नशाखोर बनाने का सघन अभियान चला रहे हैं जिसे हम सबको मिलकर भारत की संस्कृति,सभ्यता व गौरव के लिए सशक्त विरोधी अभियान चलाना होगा।


No comments