जनपद के सभी विकास खण्डों के लिए जरूरतमंन्दों के हित में निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनपद के सभी विकास खण्डों के लिए जरूरतमंन्दों के हित में निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई

 जनपद के सभी विकास खण्डों के लिए जरूरतमंन्दों के हित में निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई


 मंडल,चिकित्सा क्षेत्र में एक और और नया कदम बढ़ाते हुए मेजर एस0डी0 सिंह0 पी0जी0 आयुवेर्दिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने जनपद के सभी विकास खण्डों के लिए जरूरतमंन्दों के हित में फर्रुखाबाद के सभी ब्लाकों में निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई है बुधवार को इस बस सेवा का शुभारम्भ विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद फीता काट एवं हरी झण्डी दिखाकर पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिंह (मुन्नू बाबू ) , मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डा जितेन्द्र यादव पूर्व विधायक  उर्मिला राजपूत, युवा सामाज सेवी करन सिंह ने नारियल फोड़कर बस को मेडिकल कॉलेज प्रांगण से रवाना किया । यह बस प्रतिदिन विकास खण्ड वार भ्रमण करके जरूरतमंन्द लोगों को उनके घरों से मेडिकल कॉलेज लायेगी और मेडिकल कॉलेज से घरों तक पहुँचायेगी। डा0 जितेन्द्र यादव ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या को बढ़ाया जायेगा बस पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध होगी जैसी डिमांण्ड आयेगी वैसी व्यवस्था बढ़ाई जायेगी उन्होने बस सेवा शुरू कराने के उद्देश्य बताते हुए कहा कि साधन हीन जरूरत मन्दों को सुविधा एवं सेवा  देने के लिए बस चलवाई गई है ताकि यह लोग मेडिकल कॉलेज पहुँच कर उपचार करवा सकें । इस अवसर पर सभी विकास खण्डों से आये हुए बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे। प्रमुख रूप से डा0 रामकृष्ण राजपूत, रिजवान अहमद ताज, अन्नपूर्णा राजपूत जि0अ0 महिला सभा कन्नौज, पुष्पेन्द्र यादव, सुरेन्द्र सिंह गौर, राकेश यादव, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। बस सोमवार को विकास खण्ड राजेपुर मंगलवार को शमसाबाद, बुधवार को कमालगंज, गुरूवार को नवाबगंज, शुक्रवार व शनिवार  को मोहम्मदाबाद के जरूरदतमन्दों को लायेगी व ले जायेगी।


No comments