राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने की घोषणा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने की घोषणा

 


कानपुर, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज दिव्यांगजनों का आरक्षण कोटा पूरा करने,  दिव्यांग पेंशन ₹5000 महीना करने, दिव्यांगजनों को नि:शुल्क आवास देने,  रोजगार के लिए ऋण देने, इलाज के लिए आयुष्मान योजना का लाभ देने की मांगों को लेकर शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन ए. सी. पी. स्वरूप नगर को सौंपा और  सरकार को चेतावनी दी कि अगर दिव्यांगजनों की मांगों को तत्काल पूरा नहीं किया जाता है तो नगर  निकाय चुनाव के बाद राष्ट्रीय विकलांग पार्टी  रेल रोको और जेल भरो आंदोलन की शुरू करेगी!धरने को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी  के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि   भिक्षा नहीं रोजगार चाहिये - जीने का अधिकार चाहिये के नारे के साथ सरकार को घेरने का काम किया जायेगा!

उन्होंने कहा की सरकार दिव्यांगजनों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है अगर सरकार ने दिव्यांगजनों का सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा नहीं किया दिव्यांगजन की पेंशन 5 हजार रूपया महीना नहीं की और रोजगार के संसाधन नहीं उपलब्ध कराया तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी को मजबूर होकर रेल रोको और जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करना  पड़ेगा!जिला अध्यक्ष राहुल कुमार  ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को आंदोलन के लिए उकसा रही है| दिव्यांगजनों का उनका अधिकार न दिलाना उनके साथ सरासर अन्याय है राष्ट्रीय विकलांग पार्टी दिव्यांगजनों के अधिकारों को दिलाने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है! प्रदेश अध्यक्ष तन्मय श्रीवास्तव ने कहा कि हमने बहुत दिन से तक इंतजार कर लिया| सरकार सुनने को तैयार नहीं है, सरकार ढकोसले बाजी करके  दिव्यांगजनों को गुमराह कर रही है|  राजनीतिक पार्टियां दिव्यांगजनों को भ्रमित करके उनको अलग करना चाहती है उनका अधिकार नहीं देना चाहती है| धरना प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष तन्मय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शिव देवी सिंह चौहान, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित, गौरव कुमार, वैभव दीक्षित, बंगाली शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, विजय कुमार कुशवाहा, अर्जुन कुमार, दिलीप कुमार,अवतंस सिंह, भगवान दास, मैनुद्दीन, पवन कुमार वर्मा, दिनेश यादव, इन्द्रभान सिंह, उमांशंकर आदि शामिल थे|


 


No comments