कोरोना से लड़ने की तैयारी की होगी जांच, मॉक ड्रिल आज • स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड, पीकू वार्ड और दवा आपूर्ति की जांची जाएगी सत्यता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कोरोना से लड़ने की तैयारी की होगी जांच, मॉक ड्रिल आज • स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड, पीकू वार्ड और दवा आपूर्ति की जांची जाएगी सत्यता

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

गोंडा,दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोविड के नए वैरियंट से जिले का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। इसी क्रम में कोविड संक्रमण से बचने और लड़ने की तैयारियों पर जनपद स्तर पर मंगलवार को मॉक ड्रिल की जाएगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिले में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं, जो होम आईसोलेशन में हैं । अब नए वैरियंट को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड हॉस्पिटल (एल-02) में दो सौ बेड उपलब्ध है | बच्चों के लिए पीआईसीयू (पीकू वार्ड) स्थापित है | इसके अलावा चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों क्रमशः छपिया, वजीरगंज, इटियाथोक व हलधरमऊ में दस-दस बेड का पीआईसीयू स्थापित किया गया है | इसके अलावा जनपद में 402 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय को मुहैया कराया गया है | वेंटिलेटर की उपलब्धता 28 तथा आईसीयू बेड की संख्या 17 है 

सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है | उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। मंगलवार को अगर कहीं कोई कमी दिखती है, तो उसको तत्काल पूरी करने की कोशिश होगीl सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचने के लिए अपनी एहतियाती डोज अवश्य लगवा लें। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविन्द ने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में अभी तक 2,79,215 बच्चों ने, 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 4,86.113 किशोर-किशोरी टीका से प्रति रक्षित हो चुके हैं। वहीं 18 वर्ष से ऊपर के 55,12,511 लोगों ने टीका लगवा लिया है। डॉ जय गोविन्द ने बताया कि अब तक कुल 29,10,140 लोगों ने पहली खुराक लगवाई है और 27,88,925 लोगों ने दोनों खुराक ले ली हैं। वहीं 67,0,682 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाई जा चुकी है।

No comments