कांग्रेसियों ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा
कानपुर, कांग्रेश के युवा राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की सफल भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर नगर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में चुन्नीगंज शनि देव मंदिर मैक्रोबर्टगंज से विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया किस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव ने यात्रा को तिरंगा दिखाकर रवाना किया! कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी दलित कांग्रेश कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि अपने समर्थकों के साथ भारी भीड़ लेकर यात्रा के साथ चलें धीरेंद्र कुमार वार्ड 4 ग्वालटोली से पार्षद प्रत्याशी सैकड़ों समर्थकों के साथ यात्रा में शामिल हुए यात्रा चुन्नीगंज शनि देव मंदिर , बजरिया थाना पी रोड गोपाल टॉकीज लेनिन पार्क भदोरिया चौराहा जवाहर नगर 80 फिट रोड सेंट फ्रांसिस स्कूल अशोक नगर चौराहा होते हुए मोती स्थित राजीव गांधी वाटिका में अल्प विश्राम के पश्चात बेनाझाबर रोड चौराहा नगर पालिका स्टेडियम उज्जैन शुरू पास होते हुए हितकारी केंद्र मैदान जनसभा का आयोजन किया गया! सुनील बाल्मीकि धीरेंद्र कुमार, आकाश विनोद पिंटू संजय रूमी कमल धनीराम अंजली देवी शिवानी गीता अमित, इत्यादि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment