महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितही के सगडवा पुरवा पर लगी भीषड़ आग 5 से 7 जानवरो के जल कर मरने से हुई मौत
संतकबीरनगर महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितही के सगडवा पुरवे में शनिवार शाम लगभग 8:30 बजे भीषड़ आग लग गयी ।आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते 5 से 7बकरिया मौके पर ही जल कर मर गयी।गीता देवी पत्नी स्वर्गीय विन्देस्वरी निवासी सगड़वा ने बताया कि रोज शाम को पशुओं के पास धुंवा सुलगाया करती थी जिससे पशुओं को मच्छर ना लगे।और आज भी शाम को धुंवा की और पता नही किस कारण से पूरे छप्पर में आग फैल गयी ।मौके पर 10 से 15 बकरिया और 3 -4 भैंस बधी थी कुछ को तो समय रहते बचा लिया गया ।जानवरो को बचाने के चक्कर मे गीता देवी और उनकी बेटी भी झुलस गई है।मिली जानकारी के अनुसार महिला और उसकी पुत्री की नाथनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।और झुलसे जानवरो का इलाज गांव में ही पशु चिकित्सक पहुच कर पशुओं का इलाज कर रहे है।सूचना पर धनघटा तहशील क्षेत्र के लेखपाल सुनील गोंड और मनोज मौके पर पहुच कर स्थिति का जायजा लिए इस आगजनी की सूचना सम्बंधित अधिकारी को दिए।और पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिए
Post a Comment