पेंशनर्स दिवस, शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया गया आस्वासन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पेंशनर्स दिवस, शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया गया आस्वासन

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम की अध्यक्षता में आज  कोषागार परिसर में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर विभिन्न विभागों के पेंशनर्स ने अपर जिलाधिकारी के सामने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याएं बताई गयी जिसका अतिशीघ्र निस्तारण करने का निर्देश उनके द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिया गया तथा पेंशनर्स को आस्वासन दिया गया कि उनके द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र का निस्तारण शीघ्र कराया जायेगा पेंशनर्स दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा पेंशनर्स को आस्वस्त किया गया कि उनके समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराया जायेगा, पेंशनर्स को कोई भी समस्या हो तो कार्यालय दिवस में जनता दर्शन या डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है जिसको संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जायेगा। उन्होंने पेंशनर्स के दीर्घायु, स्वस्थ्य जीवन, सेहतमंद रहने की कामना की 

इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार द्वारा पेंशनर्स को जानकारी दी गयी कि वे वर्ष के किसी भी माह में आॅनलाइन माध्यम से अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार के वेबसाइट पर अपलोड कर भेज सकते है तथा उनके द्वारा आस्वस्त किया गया कि एक हफ्ते के अन्दर प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया जायेगा। किसी प्रकार का कोई विलम्ब नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विगत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी पेशनर्स दिवस मनाया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण करना है। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा पेंशनर्स को अंगवस्त्र  व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमंे फूलचन्द पाण्डेय, अयोध्या प्रसाद, रामफेरन, मंगल प्रसाद, कमला प्रसाद शुक्ला, राज कुमार त्रिपाठी, अश्वनी कुमार त्रिपाठी, जगदीश प्रसाद यादव, नारायण पाण्डेय, राम जी, राधिक प्रसाद श्रीवास्तव, पिलिका देवी, सुन्दरवती, ऊषादेवी, लक्ष्मी देवी, सहदेव प्रसाद मौर्य, अवध प्रकाश, मो0 इलियास खान, सुन्नती, मदनलाल, पार्वती आदि पेंशनर्स को सम्मानित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, अपर कोषाधिकारी राजू कनौजिया, शिक्षा लेखाधिकारी शिव कुमार गुप्ता, राजमणि मिश्र महामंत्री शिक्षा विभाग, फूलचन्द्र विद्युत विभाग अध्यक्ष पेंशनर्स ऐसोसिएसन, दिनेश कुमार यादव, मनीष कुमार, तफसीर, एनसीराम रोकड़िया, हरीराम वर्मा, ज्योति बाबू, रवीन्द्र कुमार, गोविन्द बहादुर, सुमन, रेखा आदि कोषागार के अधिकारी/कर्मचारी व पेंशनर्स मौजूद रहे।

No comments