मेला का हुआ आयोजन
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला का हुआ आयोजन, सैकड़ों श्रध्दालु जनपद सहित गैर जनपद से आकर बूधा नदी के तट पर आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही यहाँ स्थित राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना करते दिखे।इस अवसर पर यहा भव्य मेला का आयोजन हुआ । मेला की कमान मेंहदावल सीओ के निगरानी , और बेलहर पुलिस की सक्रियता से शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
संतकबीर नगर जनपद के बेलहर ब्लाक में नन्दौर -रूधौली मार्ग पर स्थित राजघाट में आध्यात्मिक राम - जानकी मंदिर बसा हुआ है।जहां आस्था एक विशेष महत्व रखती है।कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा जमुना व अन्य तर्ज पर नदियों में स्नान करना पुण्य माना जाता है।जिसके चलते जनपद के साथ ही गैर जनपद के सैकड़ों लोग गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार जैसे पवित्र स्थानों पर चले जाते हैं लेकिन इसके बावजूद सैकड़ों लोग राजघाट में स्थित बूधा नदी पर पहुंच कर स्नान किया और यहां स्थित राम जानकी मंदिर पर पूजा करने के बाद मेला का आनन्द उठाया।
मेला में जैसे जैसे दोपहर के बाद दिन ढलने लगा मेला देखने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती गई , लोगों ने जमकर खरीदारी किया।
Post a Comment