मा0 विधायक व डीएम ने मा0 कांशीराम आवासीय परिसर का किया स्थलीय निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 विधायक व डीएम ने मा0 कांशीराम आवासीय परिसर का किया स्थलीय निरीक्षण


 संत कबीर नगर  मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी एवं जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने मा0 कांशीराम आवासीय परिसर (शहरी) एवं मोहल्ले में संचालित राशन की दुकान, चिकित्सालय आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।

मा0 विधायक व जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मा0 कांशीराम आवासीय परिसर में साफ-सफाई, जल निकासी, चिकित्सीय सुविधा, राशन वितरण व्यवस्था आदि के बारे में स्थानीय लोगों से बातचीत कर फीडबैक भी लिया। मा0 विधायक व जिलाधिकारी ने आवासीय भवनों में हुए टूट-फूट आदि की मरम्मत हेतु पीओ डूडा सहित अन्य संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई हेतु स्थानीय लोगों को साफ-सफाई गैंग बनाकर श्रमदान करते हुये अपने परिसर को साफ-सुथरा बनाये रखने हेतु प्रेरित भी किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी, पी.ओ. डूडा प्रमेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


No comments