वन ग्राम के थारू जनजाति को लोगों को सड़क पेयजल विद्युत स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देना करें सुनिश्चित- जिलाधिकारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वन ग्राम के थारू जनजाति को लोगों को सड़क पेयजल विद्युत स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देना करें सुनिश्चित- जिलाधिकारी

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वन ग्राम अक्लघरवा, सोनगढ़ा, मुतेहरा,पहुंचकर चौपाल लगाकर थारू जनजाति के लोगों से वार्ता की गई एवं मूलभूत सुविधाए स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, सिंचाई को लेकर उनकी समस्याओं को जाना गया। ग्राम प्रधान अक्लघरवा ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क को लेकर समस्या का सामना करना पड़ता है, जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी को बीएसएनल का नेटवर्क लगाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने , वन ग्राम को पक्की सड़क से जुड़े जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया।

ग्राम प्रधान ने बताया कि वन ग्राम में विद्युत नहीं आ रही है, सभी घरों में सोलर पैनल नेडा द्वारा लगाए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत को ग्राम में उर्जीकरण किए जाने, पीओ नेडा को सोलर पैनल का सर्वे कर खराब पैनल को रिप्लेस किए जाने, ग्राम में चिकित्सीय सुविधा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश गया। ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की स्थिति जानी गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि सभी घरों को शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण शौचालय का प्रयोग जरूर करें। पेयजल के लिए ग्राम में पानी की टंकी बनी हुई है एवं सभी घरों में नल की सुविधा दी गई है।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना,डीएफओ, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सीडीपीओ गैसड़ी गरिमा श्रीवास्तव व अन्य संबंधित/ अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित श्री भगौती आदर्श जनजाति लघु माध्यमिक विद्यालय बालापुर, राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज बालापुर का निरीक्षण किया गया। छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्णय से संबंधित को दिया गया।

No comments