अपने शुभचिंतकों की दुआओं एवं स्नेह से भावुक दिखे ऑपरेशन विजय प्रमुख कहा आप ही हमारी असली ताकत
कानपूर को अचानक पेट में उठे भयानक दर्द एवं जांच में लीवर इन्फेक्शन होने के कारण पहले सेना हॉस्पिटल व बाद में रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर में भर्ती हुए ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह आईपी नें हॉस्पिटल में लगातार पूरे देश के मिलने आने वाले अपने शुभचिंतकों के कारण मरीजों एवं प्रशासन को हो रही परेशानी एवं पूरे देश से हजारों की संख्या में लोगों द्वारा सीधे उनसे व उनके परिजनों से संपर्क कर हाल-चाल जानने एवं ईश्वर से की गई दुआओं से आज एक भावुक अपील की जिसमें उन्होंने सबसे पहले पूरे देश से अपने अति शीघ्र स्वास्थ्य होने संबंधी शुभचिंतकों द्वारा की गई दुआओं के लिए अपने पूरे परिवार की ओर से आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले करीब 01 सप्ताह में जो हमारे शुभचिंतक हमसे रीजेंसी हॉस्पिटल व मिलिट्री हॉस्पिटल में मिलने पहुंचे व अब वह संख्या लगातार बढ़ रही है, उसके मरीजों एवं रीजेंसी हॉस्पिटल प्रशासन को परेशानी हो रही है। जिसके लिए शुभचिंतक रीजेंसी हॉस्पिटल अब आने से परहेज करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं अब आप सभी की दुआओं से पूरी तरह तेजी से स्वस्थ हो रहा हूं, और अति शीघ्र कार्यालय पहुंचकर सभी से मुलाकात करूंगा व सभी से फोन पर बात करूंगा।साथ ही उन्होंने यह भी कहा की रीजेंसी हॉस्पिटल में 4-4 माइनर ऑपरेशन होने के बावजूद इतनी जल्दी जो स्वस्थ हुआ हूं वह सिर्फ अपने शुभचिंतकों की दुआओं स्नेह एवं प्रेम के कारण ही संभव हुआ है। और यही आप लोगों की दुआएं स्नेह एवं प्रेम हमें समाज के लिए इतनी बड़ी लड़ाई लड़ने में कहीं भी रुकावट नहीं आने दे रहा है व हमारी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ यह विशेष लड़ाई लगातार जारी रहेगीअंत में उन्होंने पुन्हा पूरे देश के अपने शुभचिंतकों का परिवार सहित हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया
Post a Comment