थानाध्यक्ष बेलहर कला ने चौपाल लगाकर लोगों को किया जागरूक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

थानाध्यक्ष बेलहर कला ने चौपाल लगाकर लोगों को किया जागरूक

 


सन्त कबीर नगर  थानाध्यक्ष बेलहर कला ने चौपाल लगाकर लोगों को किया जागरूक। मिशन शक्ति ,साइबर अपराधों को रोकने के दिये आवश्यक टिप्स।बेलहर थानाध्यक्ष के अगुवाई में  ग्राम पंचायत  बालेपार में एस  आर  पब्लिक स्कूल के प्रांगण  में महिलाओं एवं पुरुषों के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया।

जागरूकता के दौरान 1090, मिशन शक्ति , साइबर क्राइम, 112, ट्विटर पोल , डायरेक्ट पोल आदि के बारे में अवगत कराते हुए लोगों को जागरुक किया । थानाध्यक्ष ने बताया गया कि इससे किसी को भी डरने की जरुरत नहीं है । विषम परिस्थितियों में सभी को -112 , 1090 या मेरे  मोबाइल पर किसी भी समय काल कर सकता है।इस दौरान  थानाध्यक्ष अमित कुशवाहा ,जय प्रकाश मिश्रा ,हेड कांस्टेबल सुमन , याकूब खान और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments