वन भूमि अतिक्रमण कर नये भवन का निर्माण कार्य जारी
सरैयाहाट प्रखंड के विकास पदाधिकारी सह अंचलधिकारी का मौन समर्थन प्राप्त।
दुमका, झारखण्ड दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड के हँसडीहा पंचायत के परखेता मौजा में 250बीघा के आस पास जंगल जमीन है। पहले तो लोग इसमें खेती किया करते थे, अब उसी जमीन को अतिक्रमण कर भवन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जिसकी जानकारी परखेता मौजा के ग्राम प्रधान टुनटुन मरिक ने इसकी लिखित जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलधिकारी दयानन्द जायसवाल को दिया की जंगल जमीन पर भवन कर निर्माण किया जा रहा है, जानकारी दिए दो माह बीत जाने के बाद भी आज तक ना भवन निर्माण स्थल पर आ कर देखा गया और ना मना किया गया।
वहीं ग्रामीणों का कहना है की पूँजीपति होने के नाते इन्हे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचला धिकारी का मौन समर्थन प्राप्त है। आज हेमंत सरकार जल जंगल जमीन बचाने के लिए तरह तरह के योजनाओं का तोहफा झारखण्ड वासी को दे रहें हैं, और अधिकारी लूटने और लुटवाने में लगे पड़े हैं, और सरकार को बदनाम करने में लगे हैं। आज जो भी जंगल बचे खुचे हैं उसे भी लोग रात दिन काटने में लगे हैं।
Post a Comment