व्यापक स्तर पर थाना मेंहदावल में अभियान चलाकर हटवाया गया अतिक्रमण, वाहन चालकों को अपने वाहन निर्धारित स्टैंड में ही पार्क करने के दिए गए निर्देश
व्यापक स्तर पर थाना मेंहदावल में अभियान चलाकर हटवाया गया अतिक्रमण, वाहन चालकों को अपने वाहन निर्धारित स्टैंड में ही पार्क करने के दिए गए निर्देश मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी सड़क सुरक्षा जागरूकता व अवैध अतिक्रमण तथा अवैध टैक्सी स्टैंड पर प्रभावी कार्यवाही हेतु जारी निर्देश के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राजीव कुमार यादव के पर्यवेक्षण एआऱटीओ जनपद सन्तकबीरनगर डॉ0 अंजनी सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल श्री रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मेंहदावल थानाक्षेत्र के में विभिन्न स्थानों पर व्यापक अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत बाजारों में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अवैध टैक्सी स्टैण्ड सहित रोड से अतिक्रमण हटवाया गया तथा सभी टेंपो चालकों को सार्वजनिक मार्ग तिराहों, चौराहों पर अपने टेम्पों वाहनों को न खड़ा करने व निर्धारित टैक्सी स्टैंड पर ही सवारियों को बैठने व उतारने हेतु हिदायत दिया गया । सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण न करने की अपील की गयी, एवं सड़क पर भवन निर्माण सामग्री डाल कर अतिक्रमण करने वाले लोगों का अतिक्रमण हटवाते हुए ऐसा न करने की हिदायत भी दी गयी साथ ही साथ अवैध रुप से सड़क पर खड़े 03 बसों, 02 टेम्पों, 01 पिकप व 05 मोटरसाइकिलों का चालान किया गया । संतकबीरननगर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत निरंतर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है ।
Post a Comment