पुरस्कार पाकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे खिले
कानपुर, बृजेंद्र स्वरूप पार्क आर्य नगर स्थित पी०एस० जी०एम० मेमोरियल प्राइमरी स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम" उड़ान के अवसर पर विद्यालय परिसर में स्पोर्ट्स डे (खेल दिवस) का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, विद्यालय परिसर में भिन्न-भिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन जैसे दौड़ कर अमरूद खाना, दौड़कर बोतल भरें, सुई में धागा डालो, नींबू को लेकर चलें इत्यादि खेलों का नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया एवं बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट के सामने अपनी का प्रदर्शन किया!कार्यालय के मुख्य अतिथि वी० के० शुक्ला (अध्यक्ष) एवं महेंद्र कुमार शुक्ला (प्रबंधक) ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट तथा प्रबंध समिति के सदस्यों का स्वागत परिचय, विद्यालय की प्रधानाचार्या विम्मी शुक्ला ने किया इस दौरान विद्यालय परिसर में एकेडमी पुरस्कार से छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया मुख्य अतिथि जी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के द्वारा खेलकूद कार्यक्रम होते रहना चाहिए इससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का निखार होता है तथा उनका सर्वागीण विकास भी होता है।कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या विम्मी शुक्ला के द्वारा एवं विद्यालय के समस्त सक्रिय अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा संपन्न हुआ
Post a Comment