सत्याग्रह कर रोनिल की हत्या की सीबीआई जांच की मांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सत्याग्रह कर रोनिल की हत्या की सीबीआई जांच की मांग

 


कानपुर।भारी पुलिस फोर्स के बावजूद आज न्याय संघर्ष समिति के तत्वाधान में श्याम नगर वीरेंद्र स्वरूप स्कूल के बाहर सत्याग्रह का आयोजन कर रोनिल सरकार की हत्या के बीस दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा न करने से व्यतिथ परिजनों ने रोनिल की हत्या की सीबीआई जांच और हत्यारों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।सपा नेता व न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता और रोनिल के पिता संजय सरकार,मां मीता ने मौन सत्याग्रह की शुरुआत की। पुलिस ने रास्ते बंद कर दिए थे और कई लोगों की गाड़ियां भी आने से रोक दी।12 बजे तक मौन सत्याग्रह के बाद रोनिल सरकार को न्याय दो के नारों के साथ सत्याग्रह का समापन हुआ।न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 20 दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा खुलासा न होने से पूरा कानपुर और हर वर्ग व्यतिथ है।मामले की अब सीबीआई जांच होनी चाहिए।अगर तीन दिन में मांगो पर विचार नहीं किया गया तो मजबूरन खून से  लिख न्याय की मांग की जाएगी।अभिमन्यु ने कहा की जितनी पुलिस फोर्स आज शांतिपूर्ण सत्याग्रह को रोकने के लिए लगाई गई अगर वही ताकत रोनिल की हत्या की जांच के लिए लग जाती तो अब तक सच्चाई सामने आ चुकी होती।अभिमन्यु ने कहा की रोनिल को न्याय दिलवाने के लिए अंत तक संघर्ष किया जाएगा।आज हर अभिभावक अपने बच्चों में रोनिल को देख रहा है और रोनिल के लिए न्याय चाहता है।रोनिल सरकार के पिता संजय सरकार ने कहा की 20 दिन पुलिस पर विश्वास किया पर अब धैर्य जवाब दे चुका है।अब तक तो कितने ही सबूत मिटाए जा चुके होंगे।संजय सरकार ने कहा की न्याय नहीं मिला तो समाज हर हद तक संघर्ष करेगा। रोनिल की मां मीता ने कहा की हमारी मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से है की वो मामले की सीबीआई जांच करवाकर रोनिल को न्याय दिलवाएं।न्याय संघर्ष समिति के संरक्षक पवन गुप्ता ने कहा की रोनिल सरकार के हत्यारों का पकड़ा जाना बहुत आवश्यक है वरना समाज में बहुत नकारात्मक संदेश जाएगा।पुलिस की कार्यवाही  प्रभावशाली और निर्णायक होनी चाहिए।

रोनिल में परिजनों के साथ न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता,संरक्षक पवन गुप्ता,राजीव सेतिया,कृष्णा क्षेत्री,तुषार गांगुली,विनय कुमार,जय गुप्ता,मनोज चौरसिया,सुनील यादव,प्रदीप तिवारी, मो नसीरुद्दीन,धीरेंद्र सिंह,उमा कठेरिया,दिलीप सिंह,विजय यादव,तौसीफ शौकत आदि थे।


No comments