पूर्व शहर काजी मौलाना आलम रज़ा खां नूरी की याद में लगा निशुल्क आंखों का कैम्प - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पूर्व शहर काजी मौलाना आलम रज़ा खां नूरी की याद में लगा निशुल्क आंखों का कैम्प

 


कानपुर- शानिवार सुबह 10 बजे से 02 बजे तक पूर्व शहर क़ाज़ी कानपुर स्वर्गीय  मौलाना मो० आलम रज़ा खाँ नूरी की याद मे आयोजित हो रहे उर्से कायदे मिल्लत के मौके पर ओमपुरवा चकेरी रोड़ स्थित बड़ी मस्जिद के सामने एक विशाल निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कैम्प लगाया गया सृष्टि नेत्रालय के सहयोग से नेत्र सर्जन डा० अतुल कुमार के नेतृत्व में लगाए गए इस नेत्र कैम्प का उद्धघाटन शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने की!जिसमें आंखों की जांच, मुफ्त दवाएं तथा मोतियाबिंद आपरेशन एवं मुफ्त लेन्स के लिए मरीजों को आई सेन्टर बर्रा-2 ले जाया गया 

कैम्प में लगभग 105 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें 11 मरीजों को आपरेशन के लिए रजिस्टर्ड किया गया है बाकी मरीजों का चेकअप कर दवा वितरण की गई, कैम्प के समापन पर डा० अतुल कुमार और उनकी पूरी टीम का फूल माला एवं शाल ओढ़ाकर कर सम्मान किया गया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से नायब शहर काजी कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, मौलाना अली शेर खां अजहरी,हाफिज मकसूद आलम, इस्लाम खां आजाद, अख्लाक अहमद डेविड चिश्ती, इस्लाम खां चिश्ती,कारी अनस अजहरी, जमील अहमद, अजमत अली, बब्लू, आदि लोग मुख्य से मौजूद थें।


No comments