नन्हे-मुन्ने बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण
कानपुर, वैष्णो आचार्य शरद चंद्र गोस्वामी एवं वैष्णो आचार्य अभिषेक गोस्वामी के आशीर्वाद से राधारमण सेवा परिवार कानपुर की तरफ से आज बाल दिवस के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों की सेवा करते हुए बच्चों को पेन, पेंसिल बॉक्स,कॉपी-किताबें स्कूल टिफिन आदि का वितरण सरकारी प्राइमरी स्कूलों में किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जितेंद्र कुमार अग्रवाल (सरकार),बृजेश द्विवेदी, देव प्रताप सिंह,निधि सिंह,शालिनी द्विवेदी, रश्मि जैन,रिया राजपाल,सुखविंदर कौर,पिंकी,रश्मि खत्री,राशि निहलानी, मनीषा डोडवानी,पारुल अग्रवाल,बरखा अहूजा, ज्योति शुक्ला,पूनम खन्ना,रेनू सिंह, राकेश मिश्रा,नवीन अग्रवाल, आदि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment