अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना महुली पर विवेचकों का किया गया अर्दली रुम, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना महुली पर प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्रीमती दीपांशी राठौर की उपस्थिति में विवेचकों का अर्दली रुम किया गया । इस दौरान महोदय द्वारा थाना पर अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित होने के कारण की समीक्षा की गई एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । विवेचकों को भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने हेतु चेतावनी दी गई व प्रभारी निरीक्षक को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त विवेचकों के विवेचनाओं की निरंतर समीक्षा कर विवेचनाओं का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Post a Comment