यातायात माह” के दृष्टिगत सिटी पब्लिक स्कूल के बच्चों को सिखाया गया यातायात अनुशासन का पाठ, मैपल एप्प ( Mappls app) के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन में सन्तकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीष सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में में “यातायात माह नवम्बर 2022” के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश यादव मय टीम द्वारा सिटी पब्लिक स्कूल, खलीलाबाद के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए मैपल एप (mappls app) के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा पम्पलेट प्रदान किए गए । प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री बृजेश यादव द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सिटी पब्लिक स्कूल शंभूनाथ पाण्डेय, एचसीपी श्री संजय राय, हे0का0 रामप्रकाश यादव, का0 अजय पाण्डेय व यातायात के समस्त के अधिकारी / कर्मचारी सहित अन्य सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे ।
Post a Comment