मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों की बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों की बैठक


 कानपुर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलीयो के विशेष  संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के संबंध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों की बैठक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व/  उप जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर  राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्वाचक नामावली  तक दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि पर चर्चा हुई और निर्वाचन नामावली मतदेय  स्थलों पर बी एल ओ के पास उपलब्ध रहेगी   दिनांक 12 नवंबर 2022 शनिवार दिनांक 20 नवंबर 2022 रविवार दिनांक 26 नवंबर 2022 शनिवार दिनांक 4 दिसंबर 2022 रविवार विशेष अभियान की तिथियां उपरोक्त आयोग द्वारा निर्धारित की गई है उसे तिथियों में मतदान स्थल पर बीएलओ उपलब्ध रहेंगे युवा मतदाता सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में सहज रहते हैं आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन तथा एनवीएसपी को प्रमोट किया गया है इससे मतदाता अपना नाम ऑनलाइन सबमिट करा सकता है सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राज्य राज्य राजनीतिक दलों द्वारा समस्त पोलिंग स्टेशनों पर बूथ लेवल एजेंट की तैनाती की जाए और उसकी सूची संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध करा दी जाए जिससे कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि वालों का सामंजस्य बना रहे!शंकर दत्त मिश्र कांग्रेश सुरेश गुप्ता रालोद ,,गणेश शुक्ला व अवधेश सोनकर भाजपा ,के के शुक्ला सपा, बबलू चौधरी दीप सिंह बसपा, नवीन श्रीवास्तव अपना दल यस, आर .पी.कनौजिया सीपीआई , उमाकांत सीपीएम ,बनवारीलाल एनसीपी ,आदि मौजूद रहे कमल किशोर सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया


No comments