राज्यपाल से बिल्हौर घाटमपुर न्याय क्षेत्र वापसी गजट क्रियान्वन की मांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राज्यपाल से बिल्हौर घाटमपुर न्याय क्षेत्र वापसी गजट क्रियान्वन की मांग


 कानपुर नगर की तहसीलों बिल्हौर एवं घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी गजट का शीध्र क्रियान्वयन कराए जाने हेतु राज्यपाल को ज्ञापन। दि लायर्स एसोसियेशन के नेतृत्व में अधिवक्तागण बार एसोसियेशन गेट से चलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर लायर्स एसोसियेशन अध्यक्ष एवम् बिल्हौर घाटमपुर संघर्ष समिति के संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि  कानपुर नगर की तहसीलों बिल्हौर एवं घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी हेतु वर्षों के संघर्ष पर  जून 2019 को महामहिम राज्यपाल ने गजट जारी कर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती कानपुर देहात से वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया था । गजट क्रियान्वयन हेतु हमारे प्रतिवेदनो पर महामहिम राज्यपाल के गजट क्रियान्वयन हेतु प्रदेश शासन को भेजे पत्रों पर उप सचिव न्याय विभाग ने 17-05-2022 को गजट के शीघ्रातिशीघ्र क्रियान्वन हेतु महानिबंधक मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र भेजा था किंतु  क्रियान्वन  नही हुआ। संघर्ष समिति ने गजट क्रियान्वन हेतु पुनः पत्र दिया जिस पर महामहिम के विशेष सचिव द्वारा शासन को लिखा ,जिस पर विशेष सचिव न्याय विभाग उत्तर प्रदेश ने 1 सितंबर 2022 को महानिबंधक माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र भेजा किंतु अभी तक गजट  क्रियान्वन नहीं हुआ ।

  हमारी मांग है कि तत्काल जारी गजट को क्रियान्वित करा दोनों तहसीलों की वादकारी जनता और हम अधिवक्ताओं को प्रतिदिन मिलने वाले कष्ट से छुटकारा दिलायें।महामंत्री शरद शुक्ला ने विश्वास जताया कि अब शीघ्र ही गजट क्रियान्वित होगा और दोनों तहसीलों की पत्रावलिया कानपुर देहात से वापस कानपुर नगर आ जाएंगी।प्रमुख रूप से अनूप शुक्ला उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन सर्वेंद्र यादव ब्रज नारायण निषाद दोनों उपाध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन पवन अवस्थी कोषाध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार संजीव कपूर नवनीत पांडेय नरेश मिश्रा राघव अवस्थी मोहित शुक्ला इंद्रेश मिश्रा विनीत पाल सिंह कारण भाठिया अंकित अब्दुल ह्न्नान आदि रहे।


No comments