पंचायत विकास योजना की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पंचायत विकास योजना की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

बलरामपुर। पंचायत विकास योजना की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी/प्रतिनिधियों की ग्राम सभा की बैठकों में अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। वर्ष 2020 में मिशन अंत्योदय के तहत एकत्र किये गये ग्राम पंचायत के संरचनात्मक, आर्थिक एवं मानव विकास के सूचकांकों और क्रिटिकल गैप के आधार पर वार्षिक कार्ययोजना की जानकारी ली गयी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी निर्देशित किया कि सभी विभागों का समन्वय स्थापित करते हुये विकास कार्यो में तेजी लाए इसमंे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि महिला सभा एवं बाल सभा की अनवरत बैठकें कराते रहे जिससे ग्राम पंचायत के आमजनमानस को समस्त योजनाओं से जागरूक किया जा सके बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि एसडीजी 01 जनवरी, 2016 को लागू हुआ और 2030 तक चलेंगा। इस घोषणा पत्र में दूरदर्शिता और सिद्धान्त, 17 लक्ष्य और 169 टारगेट शामिल है। 193 देशों ने 17 लक्ष्यों के माध्यम से एक चिरस्थायी विश्व की दिशा में काम करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है जिनमें भारत भी सम्मिलित है, जिन्हें हम सत्त विकास लक्ष्य कहते है। सतत् लक्ष्यों का स्थानीयकरण के लिए पंचायती राज मंत्रालय ने 9 विषयों के माध्यम से एसडीजी की प्राप्ति के लिये एक विषयगत दृष्टिकोण अपनाया है जिसमें गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गाॅव, स्वस्थ्य गाॅव, बाल हितैषी गाॅव, पर्याप्त जल युक्त गाॅव, स्वच्छ और हरा-भरा गाॅव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गाॅव, सामाजिक रूप से सुरक्षित और न्यायसंगत गाॅव, सुशासन वाला गाॅव, महिला हितैषी गाॅव की पेशकश की गयी है, यानी ऐसा गाॅव जहां पर सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ ही साथ स्वच्छ वातावरण, अपराध मुक्त हो। संचालन कर्ता पवन कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत से सम्बन्धित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, डीसी0 मनरेगा सुबेदार सिंह, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, अपर सीएमओ0, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्कर्मा, डी0पी0एम0 पंचायत संदीप कुमार कश्यप, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख रेहरा पंकज सिंह, ग्राम प्रधान खैराही सविता सिंह, रोहन कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।



No comments