प्रधान हो तो ऐसा जो स्वयं अपने कार्यों पर विश्वास करते हुए खुद मजदूरों के साथ करें काम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रधान हो तो ऐसा जो स्वयं अपने कार्यों पर विश्वास करते हुए खुद मजदूरों के साथ करें काम


 संत कबीर नगर  विकासखंड बघौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदीडीहा में ग्राम प्रधान द्वारा सड़क पर करंजा लगाने के लिए स्वयं मनरेगा मजदूरों के साथ लगकर कंधे से कंधा मिलाकर विकास कार्यों में अपना भरपूर योगदान देते नजर आ रहे हैं ग्रामीणों का मानना है ऐसा प्रधान बहुत कम होंगे विकास कार्यों के लिए मनरेगा मजदूरों के साथ मिलकर कार्य करते नजर आते हो, किसने कहा भी है, ,,साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जाएगा मिलकर हाथ उठाना,,

बताते चलें कि विकासखंड बघौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदी डीहा के युवा प्रधान धीरेंद्र चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में मनरेगा मजदूरों के साथ हाथ पढ़ाते हुए कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए सभी निर्माण कार्यों में बखूबी अपने पद का निर्वहन किया है जिससे ग्राम पंचायत के हर गली मोहल्ले में इस बात की चर्चा है की प्रधान हो तो ऐसा अभी हाल में ही देखने को मिला है कि ग्राम चांदी डीहा मैं हो रहे सड़क निर्माण में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा मजदूरों के साथ कहीं पर फावड़ा चलाते हुए मिट्टी रोल नेतृत्व कर रहे हैं तो कहीं पर अपने कंधे पर रखकर सड़क निर्माण के लिए अपना योगदान दे रहे हैं जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं खुशीहै कि ऐसा प्रधान किसी ग्राम पंचायत में नहीं है,


No comments