पराली जलाए तो सभी लाभकारी योजनाओं से होंगे वंचित- उप कृषि निदेशक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पराली जलाए तो सभी लाभकारी योजनाओं से होंगे वंचित- उप कृषि निदेशक

 


शिकारपुर, महराजगंज, उत्तर प्रदेश सूबे में पराली जलाने की घटनाओं में बीते दो दिनों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है।प्रायः सभी 75 जनपदों में पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गई हैं । यदि कोई भी किसान पराली जलाते हुए पकड़ा गया अथवा खेत मे पराली की जली रख मिली तो ऐसे किसान कृषि सहित सभी विभाग की लाभकारी योजनाओं से वंचित कर दिए जाएंगे। यह बातें महराजगंज के उप कृषि निदेशक प्रसार रामशिष्ट ने कही । उन्होंने कहा कि  महराजगंज जनपद बीते दिनों समूचे उत्तरप्रदेश में अव्वल रहा है।यहां एक दिन में ही 34 घटनाएं सेटेलाइट के माध्यम से दर्ज की गई हैं। इन्हें कृषि ,राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से चिन्हित कर लिया है और तहसीलदार द्वारा अमीन को 2500 रुपए प्रति एकड़ की दर से वसूली करने हेतु अधिकृत कर दिया गया है। साथ ही उन्हें मिलने वाली किसान सम्मान निधि ,बीज अनुदान,कृषि यंत्र अनुदान,फसल बीमा,कृषि दुर्घटना बीमा,प्राकृतिक आपदा अनुदान,किसान कृषि क्रेडिट कार्ड ,खाद सब्सिडी ,सरकारी फसल खरीद मूल्य आदि सहित मनरेगा जॉब कार्ड,राशन कार्ड,श्रम कार्ड, उज्जवला योजना,  आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड आदि सभी सरकारी लाभकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा।


No comments