ABVP बलरामपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न शैक्षिक मुद्दो को लेकर एम.एल.के पीजी. कॉलेज के प्राचार्य महोदय को ज्ञापन दिया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ABVP बलरामपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न शैक्षिक मुद्दो को लेकर एम.एल.के पीजी. कॉलेज के प्राचार्य महोदय को ज्ञापन दिया गया

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

ABVP बलरामपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न शैक्षिक मुद्दो को लेकर एम.एल.के पीजी. कॉलेज के प्राचार्य महोदय को ज्ञापन दिया गया 1.छात्रवृत्ति के वेबसाइट पर महाविद्यालय द्वारा सब्जेक्ट ना अपडेट कराने पर कई छात्र छात्रा अपना छात्रवृत्ति फॉर्म नहीं भरबलरामं।

2.कैंटीन के बगल के बॉयज टॉयलेट व कला संकाय के बॉयज टॉयलेट की नियमित सफाई।

3.कैंटीन का आरओ ,वाटर कूलर खराब पड़ा है, जिससे विद्यार्थियों को मजबूरन पैक्ड पानी कैंटीन से खरीदना पड़ता।

4. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का व्यवहार छात्रों के प्रति सही नही है कृपया कर्मचारियों का भी परिचय पत्र देने का कृपा करे जैसे छात्रों के लिए परिचय पत्र अनिवार्य है वैसे ही कर्मचारियों का भी परिचय पत्र अनिवार्य करे।

अतः महोदय से निवेदन है की इन समस्याओं पर ध्यान देते हुए आवश्यक कार्यवाही करें, अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगा।



No comments