वाह क्या मरतबा ऐ गौस है बाला तेरा,ऊंचे ऊंचों के सरों से कदम आला तेरा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वाह क्या मरतबा ऐ गौस है बाला तेरा,ऊंचे ऊंचों के सरों से कदम आला तेरा


 कानपुर, नगमों की आवाज पूरे जुलूस में गूंज रही थी। रास्ते में जगह जगह लोगों ने शिविर लगा कर जुलूस का स्वागत फूलों की पंखुड़ियों व इत्र पाशी से किया और जुलूस में शामिल अकीदतमंदों के लिये पूरे रास्ते शीरीनी पानी, फल इत्यादि लंगर का इन्तेजाम रहा। शहर के अधिकांश उल्मा इकराम ने भी इस जुलूस का नेतृत्व किया।कर्नलगंज नीली पोश रोड, कागजी मोहाल, बेकनगंज, चमनगंज, नई सड़क बेकनगंज रेडीमेड बाजार के लोगों ने बड़े पैमाने पर जुलूस का इस्तकबाल किया और लंगर तकसीम किया।खलील अहमद नूरी, रईस वारसी, इमरान वारसी, अब्दुल रहमान वारसी, अब्दुल वहीद कादरी, डा० मुस्तफा तारिक, मो० मुशीर, अनीस अहमद कादरी आदि जुलूस में नज़मजब्त बनाये रखने में लगे रहे। मगरिब की नमाज़ के बाद अंजुमने गौसिया के दफ्तर पर सलातो सलाम के बाद जुलूस खत्म हुआ। अंजुमने गौसिया के अध्यक्ष जनाब मो0 सुलेमान वारसी ने जुलूस में शामिल अन्जुमनों व शहर इन्तेजामिया का शुक्रिया अदा किया।जुलूस ए गौसिया हर साल की तरह इस साल भी अपने बड़े ही अहतराम शानो शौकत के साथ सैयद नगर हुसैनी मस्जिद इमाम शराफत हुसैन हुसैनी मस्जिद सभी को साफे बांधकर जुलूस उठाने का आगाज किया अपने रास्तों से होते हुए नूरी मस्जिद पर पहुंचकर नूरी मस्जिद के इमाम शबनूर रजा कादरी साहब ने भी लोगों को साफे और हार मालाओं से इस्तकबाल किया नूरी मस्जिद पर भट्टा रवेलपैलेस से आए हुए रहमत उर्फ बाबू कोहिनूर ज्वेलर्स ने भी सभी को साफा बांधकर इस्तकबाल किया नूरी मस्जिद से उठकर मदीना मस्जिद पहुंचकर मदीना मस्जिद के इमाम और कमेटी के लोगों ने मिलकर सभी इमामो और जिम्मेदारों को साफा और हार डाल कर के इस्तकबाल किया हुसैनी मस्जिद कमेटी कमरुद्दीन रईस सिराज नईम फहीम अखलाक रफीक नूरी मस्जिद कमेटी इसरार भाई इस्लाम भाई जानू मोहम्मद कलीम उर्फ राजू गुड्डू नौशाद खुर्शीद भाई मदीना मस्जिद कमेटीफजलुर्रहमान बाबू ज्वेलर्स भोला भाई सलीम भाई रिजवान हाफिज  मौलाना फुरकान रजा सभी लोग जुलूस में शामिल होकर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए जुलूस में चलते रहे वही रावतपुर की सरजमी से चलकर डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी साहब ने सैयद नगर के लोगों का इस्तकबाल किया और जुलूस की मुबारकबाद दी!



No comments