स्पास्टिक सेंटर आशायें हमारा बाजार कार्यक्रम का आयोजन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

स्पास्टिक सेंटर आशायें हमारा बाजार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 


कानपुर,स्पास्टिक सेंटर आशायें  कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष सुचित्रा सिंह डीएम ने किया,बच्चों ने उत्साहवर्धन कर के किया।कार्यक्रम में शहर के नामी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया!संस्था द्वारा उन बच्चों को आगे लाने का सराहनीय कार्य किया गया जो बच्चे मानसिक या शारिरिक रूप से विकलांग रहे हैं। उनके सामाजिक, आर्थिक उत्थान की दिशा में एक सार्थक पहल की है। बच्चों को स्वालम्बी बनाने के लिए उन्हें विभिन्न तरह कि जैसे इ ,कैरी बैग,दोना, मसाला, अचार, सजावटी बोतलें, दुपट्टे की ब्लॉकिंग आदि का हुनर सिखाकर और उन के द्वारा बनाए गई वस्तुओ के स्टालो  को भी सजाया गया जिसमें  हिलिंग फ्लावर्स ,चित्रवण बेकरी ,काल वन मोबाइल एक्सेसरीज    तिरंगा अगरबत्ती,आधुनिक कला केंद्र,कागज के फूल और संकल्प स्पेशल स्कूल आदि शामिल थे.कार्यक्रम में शहर के कई नामी लोगों ने प्रतिभाग किया. डॉ. सुनील तनेजा अध्यक्षत  सुचित्रा सिंह  सचिव,मीरा नोरोन्हा,निदेशक कंचन देवनानी सह निदेशक,और  निधि कोहली एकेडमिक हेड ओर  राखी  मौजूद रही, इस पूरे कार्यक्रम की देखरेख व व्यवस्था की।इस प्रोग्राम को देखने आये लोगों ने बच्चों का बनाया सामान खरीदा व कार्यक्रम का पूरा लुफ्त उठाया. यह सब सामान स्पास्टिक सेंटर बाल भवन  फूल बाग में हमेशा उपलब्ध रहता है ।आप भी अपनी दिवाली और अन्य खरीद के लिए साल भर  यहां  से सामान ले सकते हैं और इस प्रकार बच्चों को सपोर्ट करके उनका मनोबल बढ़ा सकते हो।


No comments