सूरज की तरह चमकने के लिए पहले सूरज की तरह जलो... डॉ कलाम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सूरज की तरह चमकने के लिए पहले सूरज की तरह जलो... डॉ कलाम


 कानपुर,भारत रत्न डॉक्टर कलाम कहा करते थे कि वास्तविक शिक्षा मनुष्य की गरिमा बढ़ाती है और उसके  स्वाभिमान को बढ़ाती है यदि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा केवल शिक्षा की वास्तविक भावना को महसूस किया जा सकता है और मानव गतिविधि के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सकता है तो दुनिया रहने के लिए एक बेहतर जगह होगी,उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व कैरियर डेंटल मेडिकल कॉलेज लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में विश्व छात्र दिवस के अवसर पर आयोजित वेबीनार शीर्षक "नशा मुक्त मानव बनाने में डॉक्टर कलाम की उपयोगी शिक्षा" पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड अंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि हम विश्व छात्र दिवस पर दुनिया के छात्रों से आवाहन करते हैं कि वह विश्व को खुशहाल एवं शांतिपूर्ण बनाने हेतु नशा मुक्त परिवार क्रांति कर मिसाइल मैन डॉक्टर कलाम की तरह ऐतिहासिक पहल करें,आज दुनिया नशा रोग से भयाक्रांत है हर परिवार पीड़ित होकर समाज व राष्ट्र के समक्ष एक गंभीर चुनौती खडी कर रहा है। ,उनका पूरे जीवन का हर पन्ना छात्रों में नई ऊर्जा का संचार करता है इसीलिए राष्ट्रपति रहते हुए भी वे छात्रों के बीच गुरु के रूप में काम को प्रथम वरीयता देते थे।  प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह, मानवाधिकारवादी गीता पाल ने कहा कि खुद पर विश्वास रखें और कभी उम्मीद ना खोए, तो आप जीवन में वह सभी चीजें हासिल कर सकते हैं जो आप प्राप्त करना चाहते हैं।


No comments