एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने स्मृति चिन्ह भेट किया
कानपुर,उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक का आज राजीव नगर, लाल बंगला मे भव्य स्वागत व अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की टीम व भाजपा नेताओ ने स्वागत व अभिनन्दन किया।
विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक ने अपने सम्बोधन मे कहा कि
हमसे पहले स्वरूप परिवार काफी समय से जीतता आ रहा है क्या वह कभी आप के बीच मे आया है, कानपुर नगर,कानपुर देहात व उन्नाव के लगभग 15 विधान सभा हमारे मे आते है ,हम कोशिश करते है हर व्यक्ति के दुख सुख मे शामिल हो। मतदाता को जागरूक करने के लिए फार्म भराने की प्रकिया चल रही है।
आप अपने इलाके के 9 घरो से सम्पर्क कर इस चुनाव के लिए फार्म भराने की कोशिश करे। आप का स्नेह पाकर अपार खुशी हो रही है। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, वरिष्ठ सदस्य सनी जायसवाल, महेन्द्र प्रताप सिंह व शिव प्रताप सोनी ने स्मृति चिन्ह दिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन सनी जायसवाल ने किया।इसमे प्रमुख रूप से
अमर चौहान, आलोक मिश्रा, दीपक शुक्ला, अमिता त्रिपाठी, बीना जायसवाल, गिरजेश पाल, माया साहू, मनीष मिश्रा, महेंद्र प्रताप, संदीप , कुलदीप, मीना, उर्मिला आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment