बॉब वंडर किड 2022 द्वारा आयोजित 12th अखिल भारतीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता में अयान हरीश खान ने पाया गोल्ड मेडल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बॉब वंडर किड 2022 द्वारा आयोजित 12th अखिल भारतीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता में अयान हरीश खान ने पाया गोल्ड मेडल

 सेराज अहमद कुरैशी 



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर 61वे व प्रदेश स्तर पर 33वां पाकर ज़िले व प्रदेश का नाम  किया रौशन । माउन्ट हेरा इण्टर नेशनल स्कूल के अध्यापिका ने बात की अयान शुरू से ही पढ़ाई में रूचि लेता है अपने स्कूल कार्य को लगन और मेहनत से करता है। इतने कम उम्र में किसी राष्ट्रीय पटल पर किसी प्रतियोगिता में भाग लेना ही उसके मनोबल का बोध कराता है। इसके पहले भी दैनिक जागरण द्वारा  गोकुल अतिथि भवन में आयोजित शहर के टॉपरों को सम्मानित किया गया था । उसमें भी अयान  को टॉप करने पर सम्मानित किया गया था। अयान के नाना  मो आज़म खान जो की  वन क्षेत्रअधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं बताते ही कि अयान कोई भी काम एकान्त्रित हो कर करता है पढ़ाई के वक़्त सिर्फ पढ़ाई और खेल के वक़्त जमकर खेलता है । उसमें यदि सही गाइडेन्स की जरूरत है क्योंकि इसमें  भविष्य में कुछ कर गुजरने की तलब दिखती है।अयान के पिता शहाब हुसैन केंद्रीय सेवारत है और कई राष्ट्रीय स्तर अवॉर्डों से सम्मानित किये जा चुके है। और माता शबनम खान बीपीएड डिग्री धारक गृहणी है। अयान को गोल्ड मैडल मिलने पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ए के सूद तिवारी, गोविंद प्रसाद शुक्ला पूर्व प्रधनाचार्य बीटीसी, मानवाधिकार के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सिंह ,मो जावेद डिप्टी सीएमई,मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष मो रज़ी, डॉक्टर एस डी खान,ए सी एम ओ डॉ शाहनवाज अंसारी,एडवोकेट इम्तियाज़ खान,मो आज़म खान(अप्रा0 वन क्षेत्राधिकारी)माउण्ट हेरा इंटर नॅशनल स्कूल के प्रबंधक शोएब अहमद,प्रधनाचार्य व समस्त अध्यापिका ,शुभ चिंतको द्वारा  मुबारकबाद व आशीर्वाद दिया गया।

No comments