जुलूस ए मोहम्मदी में बड़े ही अदब के साथ शामिल होने की मोहसिन खान ने अपील की
सरकार की आमद मरहबा जुलुस ए मोहम्मदी पर लोगो से अपील
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन वार्ड 107 चमनगंज से उम्मीदवार एडवोकेट मोहसीन खान ने अपील की कानपुर में निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी के जुलूस में लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल हो और एक ही नारे लगते हुए जाएं सरकार की आमद मरहबा जुलुस ए मोहम्मदी पर लोगो से अपील की है हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस निकाला जाएगा जिसके लिए शहर की मुस्लिम तंजीम व अंजुमन कार्य कर रही है तो वही कोरोना की वजह से पिछले 2 साल जुलूसए मोहम्मदी का जुलूस नहीं निकल सका था इसलिए इस बार लोगों में जोश ज्यादा है आका के पैगाम को आम करना हमारा मकसद है और जुलूस में लोग अदब और एहतराम के साथ शिरकत करें और ख्याल रखें कि किसी को भी किसी तरह से जुलूस के ताल्लुक से परेशानी ना हो वहीं प्रशासन से अपील की के जुलूस के रूट को दुरुस्त रखा जाए और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अराजक तत्व पर भी ध्यान दिया जाए कि वह किसी भी तरह से अपने मकसद में माहौल को खराब करने की कोशिश में कामयाब ना हो जुलूसए मोहम्मदी का इतिहास कानपुर में 100 साल से भी ज्यादा पुराना है और यह जुलूस एशिया के सबसे बड़े जुलूस में भी शामिल है । वही मोहसीन खान ने जानना की समस्याओं पर जनता से बात भी की
Post a Comment