9 अक्टूबर को इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर का वार्षिक चुनाव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

9 अक्टूबर को इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर का वार्षिक चुनाव

 


कानपुर।आई एम ए कानपुर के वार्षिक चुनाव कल रविवार दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को बी एन एस डी शिक्षा निकेतन, बेनाझाबर रोड, हर्ष नगर, कानपुर में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक सम्पन्न होगे। इस बार भी विगत वर्षों की तरह ई वी एम द्वारा चुनाव करवाये जाएंगे। ई वी एम के साथ वीवीपैट मशीन भी होगी जिसके द्वारा मतदाता अपने वोट कन्फर्म कर सकेंगे, आई एम ए कानपुर के वो सभी सदस्य जो 31 मार्च 2022 तक पंजीकृत हैं वोट डालने के पात्र होंगे, वोट डालने के पूर्व वोटर को अपना आई डी प्रस्तुत करना होगा, जिनके पास आई डी नहीं है उनको आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत करना होगा, जिसको देख कर अधिकृत मेंबर को एक वोटिंग स्लिप दी जायेगी, जिसको दिखाकर वो वोट डाल सकेंगे. जो वोटर सायं 5 बजे तक वोटिंग हाल में प्रवेश कर चुके होंगे उन्हें वोट का अधिकार होगा। वोटरों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बगल में स्तिथ बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में कई गयी है, अशक्त और वृद्ध मेंबर्स के लिए निशुल्क ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है, जिसका उपयोग कर वे कार पार्किंग स्थल से वोटिंग स्थल तक जा पाएंगे, वोटरों के लिए भोजन की व्यवस्था भी आई एम ए कि तरफ से रहेगी।जो वोटिंग प्रक्रिया के दौरान हाल में मौजूद रहेंगे। प्रत्याशियों की जानकारी निरीक्षण एवं संतुष्टि हेतु प्रक्रिया का डेमो भी कल सायं 4 बजे बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में किया गया चुनाव प्रक्रिया केचुनाव हेतु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, चुनाव के दौरान वीडियोग्राफी, तथा सम्पूर्ण कार्यवाही को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रिकॉर्ड करने की व्यवस्था भी की गई है। जिसमें अध्यक्ष, सचिव, लाइब्रेरी सचिव, स्पोर्ट्स सचिव,का चुनाव होगा इनमें प्रत्येक में दो दो प्रत्याशी हैं। 49कार्यकारिणी में 45 का चुनाव किया जाना है जिसमें कुल वोटर 2258 हैं।कोरोना काल में विगत दो साल में चुनाव सर्वसम्मति से हो गया था प्रेस कॉन्फ्रेंस को चुनाव समिति की अध्यक्ष डॉ० एस०के० कटियार, सचिव डॉ० बृजेन्द्र निगम, सदस्य डॉ० ऐ०के० श्रीवास्तव, डॉ० राजेश अग्रवाल, डॉ०एस०एन० अग्रवाल तथा अध्यक्ष डॉ० बृजेन्द्र शुक्ला ने संबोधित किया।

No comments