बाढ़ पीड़ित गॉव में बाटा गया पोषाहार-डीपीओ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बाढ़ पीड़ित गॉव में बाटा गया पोषाहार-डीपीओ


 संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री द्वारा तहसील धनघटा अन्तर्गत विकास खण्ड पौली के आंगनवाड़ी केन्द्र छपरा मगर्बी एवं कुरमियांना टोला में 07 माह से 03 वर्ष के 25 बच्चे, 03 वर्ष से 06 वर्ष तक 35 बच्चों तथा 10 गर्भवती/धात्री महिलाओं को पोषाहार वितरित किया गया। इसी क्रम में आंगनवाड़ी केन्द्र नारायनपुर प्रथम में बाल विकास पुष्टाहार द्वारा 07 माह से 03 वर्ष के 42 बच्चे, 03 वर्ष से 06 वर्ष तक 36 बच्चों तथा 23 गर्भवती/धात्री महिलाओं तथा आंगनवाड़ी केन्द्र नारायनपुर द्वितीय में 07 माह से 03 वर्ष के 46 बच्चे, 03 वर्ष से 06 वर्ष तक 38 बच्चों तथा 28 गर्भवती/धात्री महिलाओं में पोषाहार वितरित किया गया। 


No comments