मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

 


संत कबीर नगर,  मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित प्रगतिशील कृषक, किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में सहायक निरीक्षक मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता नलकूप, जिला कृषि अधिकारी के द्वारा विस्तार से अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी रुपेश कुमार ने अवगत कराया कि धान क्रय केंद्रों का निर्धारण करने की कार्रवाई की जा रही है, किसान अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करा ले, यह सुनिश्चित करले कि आधार में मोबाइल नंबर एवं बैंक में मोबाइल नंबर एक ही हो एवं पंजीकरण के समय आधार के अनुरूप नाम होना चाहिए, साथ ही नई व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया गया कि संकर धान बिक्री करने के लिए किसानों को संकर धान का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना पड़ेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि धान क्रय केंद्र की सूची किसानों, किसान यूनियन के प्रतिनिधियों, प्रत्येक विकास खण्ड पर चस्पा किया जाए एवं निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार धान क्रय किया जाए एवं सुनिश्चित हो किसानों को उनके धनराशि नियत समय में प्राप्त हो जाए बैठक मे विगत किसान दिवस पर नहर विभाग से संबंधित जो भी शिकायतें/समस्याएं आई थी, संतोषजनक समाधान नहीं किया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने रोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता नहर को निर्देशित किया कि 1 सप्ताह के अंदर समस्त समस्याओं/शिकायतों के निस्तारण की कार्रवाई करके अवगत कराया जाए, साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि सिल्ट सफाई की कार्यवाही की जानकारी संबंधित क्षेत्र के किसानों को भी हो एवं सिल्ट सफाई में यह जरूर ध्यान रखा जाए कि आगामी रबी में पानी टेल तक अवश्य पहुंच जाए। किसानों के द्वारा गन्ना तौल केंद्र पर घटतौली होने की शिकायत की गई, जिस पर उपस्थित गन्ना पर्यवेक्षक को समस्या के प्रभावी समाधान हेतु निर्देश दिए गए। इसी क्रम में किसानों ने सूखा, बाढ़, अतिवृष्टि से फसल क्षति होने की दशा में बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति दिए जाने के अनुरोध के क्रम में बीमा कंपनी प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि फसल सर्वे का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करते हुए बीमित पात्र किसानों को क्षतिपूर्ति की धनराशि प्राप्त कराई जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में उर्वरक, बीज, कीटनाशक एवं अन्य कृषि निवेश की उपलब्धता एवं सुचारू रूप से वितरण के संबंध में प्रभावी कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उर्वरक समस्या के समाधान हेतु जनपद स्तर पर उर्वरक समस्या समाधान कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 7839882274 है किसान भाई समस्या को नंबर पर अवगत करा सकते हैं, समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा। किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए किसानो की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए इस अवसर पर उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला उद्यान अधिकारी संतोष दूबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में सम्मानित किसान भाई उपस्थित रहे।


No comments