धूमधाम से निकला गया कलशयात्रा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

धूमधाम से निकला गया कलशयात्रा


 सन्त कबीर नगर धूमधाम से निकला गया कलशयात्रा, पांच दिनों तक चलेगा मूर्ति स्थापना हेतु प्राण प्रतिष्ठा का  कार्यक्रम विकास खण्ड बेलहर कला क्षेत्र ग्राम पंचायत बालेपार में मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा हेतु ,धूमधाम से निकला गया कलशयात्रा। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं बच्चियों और क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों ने कलशयात्रा में भाग लिया। कलशयात्रा बालेपार  (सेखवनियां ) मन्दिर से निकल कर बेलवा सेंगर ,पिपरा प्रथम होते हुए राजघाट बूधानदी तट बाबा मोहकम दास के स्थान पर पहुंचा । विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ बूधानदी का जल लेकर श्रद्धालु यज्ञ स्थल की ओर रवाना हुए । मन्दिर के मुख्य यजमान राजाराम गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा अन्तिम दिन भन्डारें का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण और अन्य देवीदेवताओं का मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है। यहां प्रवचन  का लाभ श्रद्धालु उठा सकते हैं।इस दौरान , राजाराम गुप्ता , हितलाल गुप्ता , रमेशचंद्र यादव , पिन्टू प्रधान , दुर्योधन गुप्ता , राधेश्याम गुप्ता , घनश्याम  , परसुराम , रायबहादुर  , शैलेश , विमल कुमार ,यज्ञाचार्य   राजेश्वर पान्डेय ज्ञानेश्वर पान्डेय ,  सरवन गुप्ता  आदि लोग शामिल हुए।

No comments