कानपुर देहात से निकाय चुनाव हेतु आए सैकड़ों आवेदनों पर प्रदेश हाईकमान से विचार-विमर्श कर करूंगा फाइनल- विवेश यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कानपुर देहात से निकाय चुनाव हेतु आए सैकड़ों आवेदनों पर प्रदेश हाईकमान से विचार-विमर्श कर करूंगा फाइनल- विवेश यादव


 आम आदमी पार्टी देश सहित उत्तर प्रदेश में अपनी लगातार मजबूत जड़ें जमाने एवं अपनी सरकारें स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर नीचे स्तर तक सभी पदाधिकारी एडी से लेकर चोटी तक का जोर लगाए हुए हैं।

     इसी क्रम में आम आदमी पार्टी कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष विवेश यादव (एडवोकेट हाई कोर्ट) ने इस बार निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को कानपुर देहात से अभूतपूर्व सफलता दिलवाने हेतु दर्जनों अपने संघर्षशील पदाधिकारियों को मैदान में उतारा है व निकाय चुनाव में संघर्षशील, ईमानदार एवं उत्तर प्रदेश में स्वच्छ राजनीति स्थापित करने हेतु सबसे निचले निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन हेतु लगातार बैठक कर रहे हैं।

   इसी क्रम में उन्होंने माती मुख्यालय अकबरपुर आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक कर निकाय चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों से आवेदन मांगा, जिस पर आम आदमी पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने वाले आम आदमी पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों ने चेयरमैन एवं सभासद के लिए अपना आवेदन फार्म जिलाध्यक्ष विवेश यादव को सौंपा, जिसमें दर्जनों चेयरमैन एवं सैकड़ों सभासद प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।उपरोक्त जानकारी देते हुए विवेश यादव जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी कानपुर देहात ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार निकाय चुनाव में कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी व हम इस चुनाव में ऐसे चुन चुन कर संघर्षशील, ईमानदार एवं वास्तविक समाज हित की सोच रखने वाले प्रत्याशियों का चयन कर रहे हैं, जो अब तक की भ्रष्ट एवं सिर्फ अपने हित में सोच रखने वाली पार्टियों के प्रतिनिधियों से अलग होंगे व उत्तर प्रदेश में नीचे स्तर से एक ऐसा बदलाव लाने का काम करेंगे जो पूरे प्रदेश से लेकर देश में बदलाव दिखाई देगा आम आदमी पार्टी चुनाव चिन्ह पर निकाय चुनाव लड़ने वालों में विजय प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी के चर्चित युवा नेता ने भी नगर पंचायत रनिया से चेयरमैन प्रत्याशी हेतु अपना आवेदन फार्म जिला अध्यक्ष विवेश यादव ले लेते समय बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने विजय प्रताप सिंह के संघर्ष की सराहना कर ना सिर्फ तालियां बजायी बल्कि उन्हें फूल माला पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया।

    आम आदमी पार्टी कानपुर देहात में चेयरमैन एवं सभासद प्रत्याशी के लिए आवेदन करने वालों में मुख्य विजय प्रताप सिंह (प्रभारी) नगर पंचायत रनिया, सत्येंद्र सिंह चौहान (प्रभारी) नगर पंचायत रूरा, सिकंदरा नगर पंचायत क्षेत्र से चेयरमैन प्रत्याशी मुन्ना खान, वार्ड प्रत्याशी - शाहनूर, जफर खान, आरिफ खान, राशिद, रूरा नगर पंचायत क्षेत्र के चेयरमैन प्रत्याशी सत्येंद्र चौहान, वार्ड प्रत्याशी- अभिषेक शर्मा, गोलू ठाकुर ,राजू खान , भोला, सोनू सिंह ,वार्ड प्रत्याशी- रवि गौतम, नबी अहमद, विजय अग्निहोत्री, विनीता त्रिपाठी, अमित पाल, प्रदीप पाल, प्रेम नारायण अवस्थी, राम शंकर कश्यप, मानवेंद्र सिंह, अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र से वार्ड प्रत्याशी- सुशील शर्मा, निशांत यादव, पवन अग्निहोत्री, संजय संखवार सहित लगभग सैकड़ों लोगों ने आवेदन किया कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम' प्रांत सचिव बेटा लाल दिवाकर विवेश यादव जिलाध्यक्ष कानपुर देहात, जिला महासचिव विनय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष "महिला विंग"- श्रीमती रजनी यादव ,जिला अध्यक्ष "व्यापार प्रकोष्ठ"- श्री गंभीर सिंह यादव सहित भारी संख्या में आम आदमी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मीडिया बंधु मौजूद रहे।


      

No comments