व्यापारी बच्चो ने बजारो से खरीदारी करने की अपील की
लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नजीराबाद, अमीनाबाद बाजार में सैकड़ों व्यापारियों एवं उनके बच्चों ने एकत्रित होकर हाथ में तख्तियां झंडे लेकर आम जनता से ऑनलाइन के बजाय दुकानों से खरीदारी करने की अपील की संदीप बंसल ने कहा आज धनतेरस के दिन जिस पर बाजारों में मायूसी है इससे साफ पता लग रहा है कि लोग बजाय बाजारों के ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं इससे स्पष्ट है कि खुदरा व्यापार का भविष्य अंधकारमय एवं खतरे में है सरकार को इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर नकेल कसनी पड़ेगी ताकि खुदरा व्यापार जीवित बच सकें यदि बाजार से इसी रफ्तार से ग्राहक कम होते रहे तो आने वाले 2 या 3 वर्षों में अधिकांश कम पूंजी की दुकानें बंद हो सकती हैं इसीलिए आवश्यक है कि इसकी रोकथाम समय रहते कर ली जाए।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश के मीडिया प्रवक्ता एवं नजीराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, अश्वन वर्मा, संजय सोनकर, उपाध्यक्ष अनुज गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र सोनकर, महामंत्री एकता अग्रवाल, कजरा निगम, मोहम्मद सालिम, उपाध्यक्ष साजिद अली, मोहमद सईद, मो नसीम सहित सैकड़ों व्यापारी अपील कार्यक्रम में शामिल रहे।
Post a Comment