मुख्यमंत्री जी के जनपद आगमन के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य स्थितियों का लिया जायजा
संत कबीर नगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद संत कबीर नगर के धनघटा तहसील अन्तर्गत दिव्यांश पब्लिक स्कूल में सम्भावित आगमन/निरीक्षण के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा संयुक्त रूप से आगमन परिक्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अधिकारीद्वय द्वारा छपरा मगर्वी के कुरमियांना टोला का भी निरीक्षण किया गया साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से बातचीत कर स्थानीय स्थितियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा रवीन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश, तहसीलदार धनघटा, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 रामजीत प्रसाद सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment