ग्यारहवीं शरीफ़ 7 नवंबर को मनाई जाएगी- हाफिज रहमत
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश इस्लामी माह रबीउल आखिर का आगाज शुक्रवार 28 अक्टूबर से हो रहा है। रबीउल आखिर का पूरा महीना हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमां यानी ग़ौसे आज़म की तरफ मंसूब है। खास कर इस माह की ग्याहरवीं तारीख़ को हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमां की याद में फातिहा दिलाई जाती है। इस बार ग्यारहवीं शरीफ सोमवार 7 नवंबर को मनाई जाएगी। यह जानकारी सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार के इमाम हाफिज रहमत अली निजामी व कारी मोहम्मद अनस रज़वी ने दी है। उन्होंने बताया कि ग्यारहवीं शरीफ के दिन अकीदतमंद हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमां की याद में इसाले सवाब कर अपनी अकीदत का इज़हार करेंगे। मस्जिद, मदरसा, घर व दरगाहों में क़ुरआन ख्वानी व फातिहा ख़्वानी होगी। दोस्त-अहबाब के साथ ग़रीबों को लंगर-ए-गौसिया खिलाया जाएगा। जगह-जगह जलसा-ए-ग़ौसुलवरा का आयोजन होगा।
Post a Comment