कानपुर के 3 प्रदेश के 87 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रू 5--5 लाख - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कानपुर के 3 प्रदेश के 87 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रू 5--5 लाख

 


कानपुर,अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति द्वारा प्रदेश के 87 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो को स्वीकृत कर जारी किए रु 43500000 / ,प्रत्येक के उत्तराधिकारियों के खातों में पहुंचेंगे रु 5 -5 लाख अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाले हितलाभों  के संबंध में हुई।बैठक में संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि संघर्ष समिति वर्षों से दिवंगत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारियों को मिलने वाले हित लाभो के लिए निःशुल्क फार्म भरवा पैरवी करती है। दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों के निस्तारण के क्रम में  न्यासी समिति ने कानपुर के  मनोज कुमार श्रीवास्तव राज कुमार त्रिपाठी , विकास मिश्रा कानपुर देहात के निहाल अहमद सहित प्रदेश के 87 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत करते हुए रू 43500000 (रुपया चार करोड़ पैतिस लाख ) जारी कर प्रत्येक के उत्तराधिकारियों के खातों में रू 5-5 लाख का वितरण शुरू किया।संघर्ष समिति की ओर से न्यासी समिति को धन्यवाद पत्र प्रेषित कर आग्रह किया है कि दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो के निस्तारण में और तेजी लाएं ताकि दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को शीघ्रातिशीघ्र आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके और विशेष आग्रह किया कि कानपुर के दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावे काफी संख्या में लंबित है जिनको अतिशीघ्र स्वीकृत कर उनके परिजनों को हितलाभ दे सांत्वना प्रदान करें।प्रमुख रूप से  समीर मिश्रा शैलेश त्रिवेदी एस के सचान भानु प्रताप द्विवेदी बी एल गुप्ता विजय सागर अशोक श्रीवास्तव नरेश मिश्रा मो कादिर दानिश कुरैशी संजीव कपूर मोहित शुक्ला कमलेश गौतम सर्वेश त्रिपाठी अंकुर गोयल इंद्रेश मिश्रा कंचन गुप्ता शिवम् गंगवार के के यादव  प्रियम जोशी आदि रहे।

No comments