सर्वाइकल कैंसर के प्रति एन०सी०सी० बालिका कैडेटस को किया गया जागरुक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सर्वाइकल कैंसर के प्रति एन०सी०सी० बालिका कैडेटस को किया गया जागरुक

 


कानपुर,एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय, कानपुर के तत्वाधान में यू०पी० कन्या वाहिनी एन०सी०सी० द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 208 के दौरान महिलाओं एंव 1 बालिकाओं में स्वाथ्य के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से श्रीमती ज्योति शुक्ला, अध्यक्ष सपोर्ट फाउडेशन एंव डा० परवेज अख्तर, सदस्य सपोर्ट फाउडेशन के प्रयासो के फलस्वरुप सर्वोच्य न्यायलय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये सर्वाइकल कैंसर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिला न्यायधीश सुशील कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा इस कार्यशाला को महिला सशक्तिकरण की दिशा में किया गया महत्वपूर्ण प्रयास बताया गया तथा उनके द्वारा बालिका कैडेटो के उत्साह की सराहना की गयी।श्रीमती नित्या चावला, सामाजिक कार्यकर्ता एंव विशेषज्ञ सर्वाइकल कैंसर जागरुकता अभियान द्वारा बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण उपचार एंव बचाव से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।इस अवसर पर बिग्रेडियर अजय पसबोला, शौर्य चक्र ग्रुप कमांडर एन0एन0सी0 ग्रुप मुख्यालय, कानपुर ने इस कार्यशाला को एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम बताया, उन्होने कहा कि यह एक भयावह व्याधि है, जिसके प्रति समाज में विशेषकर महिलाओं व बालिकाओं में जागरुकता अत्यन्त आवश्यक है। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के कैम्प कमान्डेट कर्नल वेकटेंशन आर0 द्वारा जानकारी दी गयी कि इस कार्यशाला 300 से अधिक एन०सी०सी० बालिका कैडेटस एंव उनके परिवार भी लाभन्वित होगे। इस अवसर पर जिओ सिम शैलजा रावत  एन०सी०सी० के अन्य अधिकारी व स्टाफ भी मैजूद रहे।

No comments