मां भगवती का 14वां विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मां भगवती का 14वां विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन

 


कानपुर, मां भगवती का 14वां विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन अशोक नगर स्थित समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल के नेतृत्व में निजी आवास पर कार्यक्रम संपन्न हुआ। विशाल भंडारे का आयोजन में सुबह से ही सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी कार्यक्रम के दौरान कन्याओं को मां भगवती का प्रसाद वितरण कराया गया। इस अवसर पर मोहम्मद परवेज, राकेश दुबे शिवम पांडे दीपक पाल रोशन कुमार अभिलाष शुक्ला जयकुमार भदोरिया आरती त्यागी लोग मौजूद रहे।


No comments