उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के अड़ियल रवैया के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा, उनके हस्तांतरण के लिए डटे रहे, सदर विधायक खलीलाबाद के आश्वासन पर संपन्न हो सका समाधान दिवस, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के अड़ियल रवैया के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा, उनके हस्तांतरण के लिए डटे रहे, सदर विधायक खलीलाबाद के आश्वासन पर संपन्न हो सका समाधान दिवस,



संत कबीर नगर संत कबीर नगर अधिवक्ताओं द्वारा उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के खिलाफ खोला मोर्चा उनके हस्तांतरण तक चुप नहीं बैठेंगे अधिवक्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर दत्त पाठक के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा नारेबाजी करते हुए तहसील समाधान दिवस का बहिष्कार करने के लिए मेन गेट का ताला लगा दिया जिसको देखते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा स्वयं मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिवक्ता संवर्ग से जातक मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए उसके निदान का अभिलंब उपाय देने का आश्वासन दिया, अधिवक्ता संगठन का कहना है कि

  अधिकारियों के द्वारा ही हम लोगों का तिरस्कार किया जाता है प्रशासनिक कार्यों में हम लोगों का सहयोग नहीं करते अधिकारी विशेषकर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद जब से आए हैं उनका रवैया सदैव हम लोगों के प्रतिअडियल चल रहा है इनके इस व्यवहार पर अधिवक्ताओं द्वारा रोष जताया गयाएवं अपने लिए तय बैठने के स्थान पर स्टैंड बनाये जाने का भी विरोध किया एवं दोषी अधिकारियों पर करवाई की भी मांग की।

अधिवक्ताओं की मांग को लेकर एडवोकेट श्री नवीन पांडेय अध्यक्ष जनपद बार एसोसिएशन, एडवोकेट दुर्गेश मिश्र महामंत्री बार एसोसिएशन, ईश्वर प्रसाद पाठक अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन, राकेश मिश्रा महामंत्री सिविल बार एसोसिएशन विधायक जी तक पहुंचे और अपनी समस्याओं से रूबरू कराते हुए अभिलंब उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के खिलाफ हस्तांतरण पत्र जारी करवाते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई

No comments