त्यौहार नवरात्र एवं दुर्गा पूजा के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने जनपद के विभिन्न इलाकों धनघटा एवं नगर पालिका खलीलाबाद क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर लगाए गए
संत कबीर नगर जनपद में परंपरागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे त्यौहार नवरात्र एवं दुर्गा पूजा के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने जनपद के विभिन्न इलाकों धनघटा एवं नगर पालिका खलीलाबाद क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर लगाए गए दुर्गा पूजा पंडालों में पूजा अर्चना करते हुए साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था अन्य संबंधित सुविधाओं आदि का निरीक्षण किया डी एम व एस पी ने निरीक्षण के दौरान जनपद वासियों से नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा त्यौहार को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं भाईचारे की भावना के साथ एक दूसरे के साथ मिलजुलकर मनाने की अपील भी किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा रविंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment