क्रेडिट कार्ड से साइबर फ्राड के माध्यम से फर्जी तरीके से उडाए गए 55,019 रूपये को साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित के खाते में कराया गया वापस - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

क्रेडिट कार्ड से साइबर फ्राड के माध्यम से फर्जी तरीके से उडाए गए 55,019 रूपये को साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित के खाते में कराया गया वापस

 


अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  आर0के0 भारद्वाज  के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सोनम कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह  के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सर्विलांस / साइबर  रामप्रकाश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल  रमजान अली अंसारी के नेतृत्व में तेजी से फैल रहे साइबर अपराध पर प्रभावी नियत्रंण हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देंश के क्रम में साइबर सेल जनपद संतकबीरनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर फ्राड का शिकार हुए पीडित रामकुमार शर्मा पुत्र स्व0 सीताराम शर्मा  निवासी फुलवरिया थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर हाल मुकाम ड्रेनज खण्ड 02 बाईपास खलीलाबाद थाना खलीलबाद जनपद सन्तकबीरनगर , जिनके क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों द्वारा दिनांक 22.09.2022 को कुल 55,019 रू0 निकाल लिया गया था जिसमें से साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित के खाते में सम्पूर्ण 55,019 रु0 वापस कराया गया । जिस पर पीडित द्वारा प्रसन्नता प्रकट करते हुये पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।

 आपके साथ यदि किसी भी तरह का साइबर अपराध घटित होता है तो इसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नं0- 1930 या 112 पर काल करें, साथ ही साइबर अपराध पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) पर शिकायत रजिस्टर करें ।
साइबर सेल टीम का विवरणः-
1- प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल श्री रमजान अली अंसारी
2- कां0 पुष्पेन्द्र कुमार गौतम
3- कां0 रामप्रवेश मद्वेशिया
आम जनमानस से अपीलः-
• किसी भी माध्यम से प्राप्त लिंक को क्लिक पर अपनी निजी जानकारियां ( जैसे PIN, OTP, CVV, CARD NO, UPI PIN, PAN, AADHAR , EMAIL ID ) आदि दर्ज न करें ।
• लाटरी, लकी ड्रा, कैशबैक, रिवार्ड प्वाइंट, सस्ते लोन, नौकरी लगवाना, मोबाइल टावर, शादी विवाह आदि के बारे में कोई भी काल, मैसेज या विज्ञापन पर भरोसा न करें  ।
• किसी भी व्यक्ति के कहने पर Remote Access App जैसे Quick Support, Any Desk, Team Viewer आदि डाउनलोड न करें और ना ही उसका पिन या आईडी शेयर करें ।
• गुगल पर सर्च किये गये कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल कत्तई न करें ।
• फेसबुक, वाट्सएप्पस, इंस्टाग्राम आदि पर अंजान लोगों से न जुड़ें और न ही अंजान लोगों से चैट / वीडियो काल पर बातचीत करें ।
• ट्रेजरी, बैक, केवाईसी अपडेट आदि के नाम पर आने वाले फोन काल पर विशेष सावधानी बरते ।
• खाते में पैसा लेने के लिए UPI PIN की जरुरत नहीं पड़ती है, केवल पैंसा ट्रांसफर करने के लिए ही UPI PIN पिन की जरुरत पड़ती है, इस बात का विशेष ध्यान दें ।
उपरोक्त सभी बातें सामान्य सी लग रही होंगी लेकिन प्रायः ध्यान न देने के कारण ज्यादातर लोग साइबर फ्राड का शिकार हो रहे हैं, साइबर अपराध किसी के भी साथ घटित हो सकता है जागरुक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है ।

No comments