ड्रग्स के अवैध व्यापार से आतंकवादियों को मिल रहे अस्त्र शस्त्र... ज्योति बाबा
कानपुर। ड्रग्स के दुष्प्रभाव सिर्फ उस व्यक्ति को तबाह नहीं करते जो इसके आदी होते हैं बल्कि यह परिवार समाज और राष्ट्र को भी जर्जर करते हैं यही कारण है कि राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए उसे ड्रग्स से मुक्त रखना अनिवार्य है ड्रग्स का सेवन यानी नशाखोरी की देन 3डी बुराइयां हैं पहली डार्कनेस यानी जीवन में अंधेरा दूसरी डिस्ट्रक्शन यानी बर्बादी के मोड़ पर पहुंचना तथा तीसरी दिवैस्टेशन यानी संपूर्ण रूप से तबाही उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में ड्रग्स फ्री इंडिया के लिए मानव श्रृंखला के बाद हुई स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेस्डर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि ड्रग्स की बुराइयों एवं दुष्प्रभावों से परिवार समाज और राष्ट्र को बचाने के लिए ही हमने ड्रग्स फ्री इंडिया का सपना देखा है!छद्म रूप से भारत में ड्रग्स की सप्लाई कर युवाओं को गुलाम बनाकर देश तोड़ने का मंसूबा बांधे हुए हैं इसीलिए उनके मंसूबे को नाकामयाब करने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान में सभी तन मन और धन से सहयोग व समर्थन करें।अन्य प्रमुख सहयोगी जिला प्रभारी अंशु सिंह सेंगर,पंकज राजपूत,हरिओम इत्यादि थे अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने नशा मुक्त अमृत संकल्प सभी को कराया।
Post a Comment