गौशाला में गो वंश के मौत का सिलसिला नही थम रहा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गौशाला में गो वंश के मौत का सिलसिला नही थम रहा

 


भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ की गो वंश सुरक्षा व गोशाला की समुचित व्यवस्था का आदेश उनके मातहतो द्वारा हवा हवाई साबित करते हुए देखा जा सकता है। यह हाल है ब्लॉक मवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संडवा में बनी गौशाला का।अफसरों द्वारा समय समय पर निरीक्षण के बाद भी गौशालाओ व गो वंशो की हालत बदलती हुई नही दिखाई दे रही है।इससे साफ कहा जा सकता है कि कागजो में सफेदी जितनी ज्यादा है लेकिन हकीकत उतनी ही दर्द नाक है।

आपको बता दें कि ग्राम संडवा में स्थित गौशाला में आए दिन गो वंशो की मृत्यु की खबरे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करती है।

इस बात का संज्ञान लेकर संडवा गौशाला का निरीक्षण गो रक्षक प्रतिनिधि मण्डल दल ने किया।जिसमें उन्होंने इस गोशाला का बारीकी से निरीक्षण किया और देखा कि न ही खाने के लिए चारा,न भूसा।सबसे बड़ी बात यह निकल कर आई कि जो गो वंश मृत होते हैं उन्हें मिट्टी न देकर बल्कि उनकी खाल उतार कर उन्हे जानवरो के सामने छोड़ दिया जाता है।जो कि इस गौशाला की व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।यही नहीं जब उन्होंने गांव के लोगों से पूछा तो लोगों ने भी इस पर बहुत से सवाल खड़े किए कि इन बेजुबानों को खुले आकाश में यूंही फेक दिया जाता है।आखिर क्यों जब कि अधिकारियों द्वारा यह साफ आदेश दिया जा चुका है कि मृत गो वंशो को गड्ढा खोदकर उन्हें दबा दिया जाए लेकिन ग्राम प्रधान व कर्मचारियों की मनमाने रवैए से आज भी मृत गो वंशो को खुले आकाश में छोड़ दिया जाता है।इसे खंड विकास अधिकारी की हीलाहवाली कहे या खाओ कमाओ मिशन जो इन बेजुबानों के साथ किया जाता है। संडवा गौशाला के गो वंशीय पशुओं के शवों की दुर्दशा पूरे शासन प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती दे रही हैं

No comments