सीएम योगी ने दी रामनगरी को सौगात,अब टैक्स फ्री होंगे मठ और मंदिर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सीएम योगी ने दी रामनगरी को सौगात,अब टैक्स फ्री होंगे मठ और मंदिर

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के हिंदुत्व के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी अयोध्या के मठ मंदिरों को एक और सौगात टैक्स में भारी राहत दे कर की है। सीएम योगी के निर्देश के बाद अब रामनगरी अयोध्या के मठ और मंदिरों को टैक्स फ्री करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।नगर निगम के अधिकारी मठ मंदिरों की सूची तैयार करने में जुटे है।अयोध्या नगर निगम के पार्षद विनय जायसवाल ने अयोध्या धाम परिसर को ही टैक्स मुक्त करने की मांग उठाई है।

प्राप्त जानकारी के‌ अनुसार अयोध्या नगर निगम कर वसूली किए जाने को लेकर योजना तैयार कर रहा है।योगी सरकार के निर्देश पर भगवान के मंदिरों को कैटेगरी के मुताबिक टैक्स फ्री करने की योजना बनाई गई है।मंदिरों के टैक्स को खत्म करने के साथ ही मंदिरों पर टोकन मनी के रूप में सहयोग राशि दिए जाने के लिए तीन कैटेगरी तैयार की गई है।इसमें 1000, 2000 और 5000 टोकन मनी देय होगा।मंदिरों को कैटेगरी के अनुसार सूचीबद्ध किया जा रहा है और नगर निगम के कर्मचारी मंदिरों का सर्वे कर रहे हैं।माना जा रहा है कि मंदिर व्यवस्था के अनुसार ही उनकी कैटेगरी तैयार की जाएगी।अगर मंदिरों के भवनों को व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है, तो वह भवन टैक्स फ्री योजना से बाहर होगा।इस दौरान पार्षदों ने अयोध्या धाम को टैक्स मुक्त करने की मांग उठाई।


अब सिर्फ टोकन मनी ही देना होगा

आपको बता दें कि बीते दिनों हिंदुत्व के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या के संत समाज के लोगों ने मंदिरों पर नगर निगम के द्वारा लगाए जा रहे भारी भरकम टैक्स को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।कोरोना महामारी के दौरान मंदिरों की आमदनी पूर्ण रूप से बंद हो गई थी।इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या नगर निगम ने धार्मिक क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मठ-मंदिरों को कर मुक्त करने की एक योजना तैयार की थी।मंदिरों के कैटेगरी के हिसाब से अब इन मंदिरों से मात्र नगर निगम टोकन मनी ही यानी कि सहयोग राशि के रूप में कुछ धन लेगा।इसके लिए बकायदा नगर निगम के कर्मचारियों ने मंदिर की भव्यता और परिसर की क्षेत्रफल के हिसाब से कैटेगरी तैयार की है।इसमें 1000, 2000 और 5000 रुपए की सहयोग राशि मठ मंदिरों को नगर निगम को देना होगा।

No comments